Skip to main content

विदेशों में बढ़ रही भारतीय जैविक उत्पादों की मांग




यूरोप को पिछले 10 सालों से मैं बदलता हुआ देख रहा हूँ चाहे वह ख़ान पान का तरीक़ा हो या जीवनशैली का। ख़ैर आज मैं यहाँ खानपान के बारे में बात करूँगा. जब 10 साल पहले (सितम्बर 2012 घायल है)मै अपने स्नातकोत्तर के लिए जर्मनी आया था तब से आज 2022 तक हांगकांग से लेकर सुपरमार्केट बिकने वाला सब कुछ बदल चुका था।

जहां कभी Supermarket में मांसाहारी उत्पाद ही मिलते थे और शाकाहारी उत्पादों का अकाल पड़ा रहता था, वहीं 2022 में समीकरण पूरी तरहा से बदल चुका था। यूरोप में शाकाहार और म Vegan संस्कृति पूरी तरह से पैर पसार चुका था। यूरोप की मिलेनियल और Genz पीढ़ी का झुकाव पूरी तरह से शाकाहारी और Vegan उत्पादों की तरफ़ बढ़ चुका था.

तभी तो जहां 2012 में शाकाहारी उत्पाद सुपरमार्केट में 20 % रहता था आज वो बढ़कर का 50% हो चुका था

एक भारतीय होने के नाते लिए यह आश्चर्य जनक था पर अतिशयक्तों नहीं! यह आश्चर्य जनक था पर अतिशयोक्ति नहीं क्योंकि मांस-महली से नयी पीढ़ी का
स्वाभाविक था. यूरोप की यह नई पीढ़ी अपनी पुरानी पीढ़ी के मांसाहारी परंपरा को तोड़कर आज़ाद होना चाहती थी.

जो भारत के ऋषि मुनियों ने आयुर्वेद में लिख रहा था, यूरोप के विज्ञान ने उसको सिद्ध तो कर दिया पर कही ना कहीं पुरानी पीढ़ी अपने “अहम” के नाते अपनाने में हिचक रहा था। नयी पीढ़ियों ने इस बंधन को तोड़
दिया था और उनको भी समझ आ रहा था कि प्रकृति को अगर बचाना है तो शाकाहर ही समाधान था। दूसरी बात, यूरोप की नयी पीढ़ी अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरुक है और उनको समझ आ गया कि विटामिन और खनिज पदार्थ, गोलियों के बजाय सब्ज़ियों, मसालों लेना कहीं बेहतर है ।

2022 तक यह स्थिति आ चुकी है कि छोटे से दुकान (जिसको यहाँ kiosk बोलते है), वहाँ भी शाकाहारी और Vegan उत्पाद बिकने लगे हैं।


मसालों की समझ ने भारत और यूरोप के इस पसरते हुए बाजार के में स्वाधिकार करने का मौका दिया है और इनका प्रमाण है है भारतीय मसालो का काराबोर 2013-2014 से जो 778 cr .से बढ़कर 2022-2023 वे बढ़कर 2057 करोड़ हो गया. हम भारतीयों को अपने मसालों और शाकाहारी भोजन के प्रचार प्रसार की और आवश्यकता है ताकि हम पूरे विश्व में मसालों के साथ साथ आयुर्वेद के उत्पाद को बेचकर को सोने की चिड़िया बना सके. लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इसको इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अनुसंधान और मार्केटिंग में अथक रूप से काम करने की आवश्यकता है और इसको हम पश्चिमी देशों से सीख सकते हैं.


मैं खुद अपने सब्ज़ियों को छत पर उगाता भी हूँ। मैंने कृषि अपने ग्राम से सीखा और यहाँ तरह तरह की सब्ज़ियां उगाता रहता हूँ। आप इसे मेरे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देख सकते है । अगर अच्छा लगे तो फॉलो/Subscribe कर सकते है। 

1. Roof top gardening: Instagram
2. Growing veggies in Amsterdam:YoutTube

परिचय

लेखक मंगलेश्वर श्रीवास्तव जौनपुर, उत्तर प्रदेश से हैं। वर्तमान समय मैं चिप डिज़ाइन में वरिष्ठ वैज्ञानिक है। मंगलेश्वर जी ने इंजीनियरिंग की डिग्री भारत देश से हासिल की है और इनका स्नाकोत्तर जर्मनी से पूर्ण हुई है, जहाँ इन्होने वैज्ञानिक उपलब्धियों निमित्त नीदरलैंड्स देश को चुना और यही सक्रिय है।


Comments

Popular posts from this blog

Missed Encounters of Education of East and West - The Gaps through which the Global Peaks

Hello and Namaste! Having been on the staff list of our NGO for a long time, I now present the first of a series of articles to be placed on a global, yet so very closed plane of communicative activity: Slumbering in a den of iniquity, literally where one is told not to look, should not look because that would amount to a sense of inappropriateness to the “cultured” self. The question of placement of these publications is important due to the kind of work we pursue: On a greater scale, we are motivated to make education accessible to those, who do not possess the possibility of acquiring it due to a variety of socio-economic factors, placing them at the further end of the receiving chain. This seemingly noble endeavour that everyone can nod their head to opens up a space of issues that can best be formulated in sets of questions. Each article will centre around one of these questions chosen, the first one being: “And after?”. By today’s global standard, education has acquired ...

Purpose of Motivation India-Rural

                                     If we look around ourselves then we will find that students are losing the zeal to study and to become something in their li ves, especially in the rural area, which is the worst scenario as the majority of Indian population resides in these areas. Our aim is to 1. Encourage those students who live in rural areas and have the capability to do something but are lacking proper guidance . We want to help them to get on the right path through which they can achieve success in their lives. 2.Our second thought is about spending excessive money on the various institutes without knowing about what student wanted to do. They see that everyone is going there then we should also go, no, every institute is not right for everyone. Some students can study in large groups but some need a smaller group to catch on the teachings of the coach. So we want to help you in a...

Milestones and challenges during Pandemic

                      Interaction with students in a primary school at village, Jamalpur During the pandemic, time world has changed a lot and it affected millions of lives in a severe way. Lower middle-class people and daily wage workers' lives have become worse in India. Though the government did its best to help the people and provided them free food, medical services but still educational support was not even there. Due to the loss of the job the affected families were not able to financially support the education of their children, hence putting children's future in the dark. The most affected students were from rural areas and small cities where jobs were completely perished because of pandemics.  Hence we have run the following initiative during the pandemic  1. Connect to grow : During this time our non-profit organization started to connect to grow the program. Under this initiative, we started making collaboratio...